¡Sorpréndeme!

Mann Sundar 1024 I 10 Oct 24 | अग्नि की आत्महत्या की धमकी बच्चे को खातरा | DangalTV | Upcoming Twist

2024-10-10 84 Dailymotion

मन सुंदर के आज के एपिसोड में बहुत रोमांचक घटनाएं होने वाली हैं। नाहर और रूही की शादी हो जाती है, और अग्नि यह सब देखकर बहुत गुस्से में आ जाती है। वह रूही को त्रिशूल से मारने की कोशिश करती है, लेकिन नाहर उसे रोक लेता है। फिर नाहर अग्नि को एक बड़ा सच बताता है – उसकी याददाश्त लौट आई है। यह सुनकर अग्नि हैरान रह जाती है। बाद में, अग्नि आत्महत्या करने और बच्चे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है। वह रूही से कहती है कि जैसे मैंने नाहर के लिए बहुत कष्ट सहा है, वैसे ही तुम भी अपने बच्चे के लिए सहोगी। रूही उससे विनती करती है कि वह बच्चे को नुकसान न पहुंचाए, लेकिन अग्नि उसकी बात नहीं समझ पाती।
#mannsundar #mansundarserial #dangaltv #ruhi #nahar #मनसुंदर #mansundartodayepisode